नीतीश कुमार ने आज फिर बुलाई कैबिनेट की बैठक, तेजस्वी पर अड़ी RJD

punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2017 - 08:42 AM (IST)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज फिर अपनी कैबिनेट बैठक बुलाई है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक में कोई बड़ा फैसला हो सकता है। मंगलवार को मंगलवार को जेडीयू की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ किया कि भ्रष्टाचार पर उन्होंने हमेशा जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है लेकिन इस बार मुद्दा उनकी पार्टी का नहीं है वर्ना वे जल्द से इस पर फैसला ले लेते।

जेडीयू ने तेजस्वी यादव के मुद्दे पर राजद को चार दिन का अल्टीमेटम दिया था कि वे इस पर फैसला लें। जेडीयू ने कहा कि अगर चार दिन के भीतर लालू यादव तेजस्वी के इस्तीफे पर कोई फैसला नहीं कर पाते तो फिर जेडीयू कोई बड़ा ऐलान कर सकती है। साथ ही जेडीयू ने कहा कि  तेजस्वी इस मामले में खुद सामने आएं और अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दें।उल्लेखनीय है कि आरजेडी के प्रमुख लालू यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार का आरोप है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News