नीतीश का लालू पर निशाना- लोगों की लालच को पूरा नहीं कर सकती पृथ्वी

Tuesday, Aug 15, 2017 - 02:37 PM (IST)

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में मुख्यममंत्री नीतीश कुमार ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जमकर हमला बोला। अपने संबोधन में नीतीश ने लालू का नाम लिए बिना तंज कसा कि पृथ्वी लोगों की सभी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है लेकिन उनके लालच को नहीं। नीतीश ने कहा कि महात्मा गांधी ने भी कहा था कि पृथ्वी, इस पर रहने वाले लोगों के सभी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है लेकिन उनके लालच को नहीं। सीएम ने कहा कि लोगों को लालच से परहेज करना चाहिए और इससे छुटकारा पाना चाहिए। 

नीतीश ने भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई मुहिम 
गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने कुछ समय से भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चला रखी है और कई बार अपने भाषण में इस बात का जिक्र किया है कि कफन में जेब नहीं होती है। इसी संदर्भ में नीतीश ने पिछले दिनों भागलपुर में उजागर हुए सरकारी खातों से पैसों की अवैध निकासी घोटाले मामले का जिक्र करते हुए कहा यह घोटाला भी लोगों के मन में धन को लेकर लालच की वजह से हुआ। नीतीश ने चेताया था कि इस घोटाले में जो भी लोग शामिल होंगे चाहे वह सरकारी कर्मचारी हो या बैंक अधिकारी, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Advertising