नोटबंदी से बेनामी संपत्ति पर भी हमला प्रारंभ: नीतीश कुमार

Wednesday, Nov 08, 2017 - 10:02 PM (IST)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार कहा कि नोटबंदी से काला धन पर प्रभावकारी कार्रवाई हुई है।  नीतीश ने नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर ट्वीट कर आज कहा कि नोटबंदी से काला धन पर प्रभावकारी कार्रवाई हुई है। बेनामी संपत्ति पर भी हमला प्रारंभ हो गया है। इसके लिए केंद्र सरकार को बधाई।

गौरतलब है कि बिहार में महागठबंधन में शामिल रही राजद और कांग्रेस जहां नोटबंदी का विरोध कर रही थी, वहीं नीतीश ने इसका समर्थन करते हुए इसके साथ बेनामी संपत्ति पर भी प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कदम को साहसिक कदम बताया था।

होटल के बदले भूखंड मामले में सीबीआई द्वारा प्राथमिकी दर्ज किए जाने पर प्रदेश की पिछली महागठबंधन सरकार में शामिल रही राजद के जदयू के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से जनता के बीच जाकर स्पष्टीकरण देने की मांग को ठुकरा दिए जाने पर नीतीश ने महागठबंधन में शामिल राजद और कांग्रेस से नाता तोडकर भाजपा के साथ मिलकर गत जुलाई में सरकार बना ली थी। 

Advertising