JDU का लालू को अल्टीमेटम, 4 दिन में तेजस्वी यादव पर फैसला करे आरजेडी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2017 - 04:54 PM (IST)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी विधायकों, सांसदों, जिला पदाधिकारियों के साथ चल रही बैठक खत्म हो गई है। जिसमें नीतीश ने कहा कि भ्रष्टाचार पर उन्होंने हमेशा जीरो टोलरेंस की नीति अपनाई है लेकिन अगर यह मामला उनकी पार्टी का होता तो वे कब के इसके खिलाफ कार्रवाई कर चुके होते।मीटिंग के बाद जेडीयू ने कहा है कि अगर चार दिन के भीतर लालू तेजस्वी के इस्तीफे पर कोई फैसला नहीं कर पाते तो फिर जेडीयू कोई बड़ा ऐलान कर सकती है। साथ ही मीटिंग में नीतीश ने साफ शब्दों में कहा कि ये मामला दूसरी पार्टी यानी आरजेडी से जुड़ा है, ऐसे में तेजस्वी के इस्तीफे पर आरजेडी को ही फैसला लेना होगा।

उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में तेजस्वी यादव को भ्रष्टाचार के आरोपों पर बयान देना चाहिए। बता दें इससे पहले सोमवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आरजेडी विधायकों की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में फैसला हुआ कि तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देंगे। बैठक में राष्ट्रपति चुनावों को लेकर भी चर्चा की गई। लालू यादव पर भ्रष्ट्राचार के आरोप और उन पर सीबीआई एवं ईडी की कार्रवाई के बाद जेडीयू-आरजेडी-कांग्रेस का महागठबंधन खतरे में दिखने लगा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News