CM नीतीश आज जाएंगे जापान, जापानी कंपनियों के अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

Sunday, Feb 18, 2018 - 01:37 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी चार दिवसीय यात्रा के दौरान रविवार को जापान जा रहें हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ प्रतिनिधिमंडल के आठ सदस्य भी मौजूद रहेंगे। वह सोमवार को जापान पहुंचेंगे।

इस दौरे में मुख्यमंत्री राज्य की योजनाओं के लिए निवेश एकत्रित करने की कोशिश करेंगे। वह जापान की कंपनियों को बिहार में निवेश करने के लिए उत्साहित करेंगे। इस दौरे के दौरान नीतीश कुमार कई कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। 

तेजस्वी ने साधा निशाना 
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री की इस यात्रा पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विदेशी दौरे पर उनके नेतृत्व में हुए 40 घोटालों, भ्रष्टाचार, लूट, अपहरण, बलात्कार, हत्या के आंकड़े जरूर बताएं क्योंकि विगत पांच महीनों से यह सब आंकड़े उन्होंने वेबसाइड पर अपडेट नहीं किए हैं। अन्यथा जापान को बाद में पता चलेगा तो शर्मिंदगी होगी।

Advertising