सृजन घोटाले पर तीखे हुए CM नीतीश कुमार के तेवर

Tuesday, Aug 22, 2017 - 10:31 AM (IST)

पटनाः बिहार के बहुचर्चित सृजन घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने तेवर तीखे कर दिए हैं। नीतीश ने इस घोटाले की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा है कि घोटाले में शामिल कोई भी अपराधी बख्शा नही जाएगा। सृजन का एक भी पैसा जिसने खाया है उस के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घोटाले की जांच सीबीआई द्वारा की जाएगी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा परिसर स्थित अपने कक्ष में पत्रकारों से बातचीत करते समय कहा कि उन्हें इस घोटाले के बारे में आठ अगस्त को पता चला। इसके तुरंत बाद ही आर्थिक अपराध इकाई की टीम को भागलपुर भेजकर जांच शुरू की गई। इमेल से शिकायत की बात पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इमेल से की गई शिकायत संबंधित विभाग को भेज दी जाती है। सीएम ने कहा कि यह कोई मामूली घटना नही है। उन्होंने विश्वास दिलाया है कि इस घटना की जांच उच्च स्तर पर की जाएगी ताकि ऐसा कोई घोटाला आने वाले समय में सामने ना आए।


 

Advertising