गठबंधन को लेकर बड़ी बात बोल गए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, देखें वीडियो

punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 01:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गृह मंत्री अमित शाह के सामने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि अब गलती नहीं होगी और वे गठबंधन में बने रहेंगे। पटना के बापू सभागार में आयोजित सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में उन्होंने यह बात कही। नीतीश कुमार ने अपने भाषण में स्वीकार किया कि पहले उनसे कुछ गलतियां हुई थीं, लेकिन अब वे पूरी तरह से एनडीए के साथ हैं। उन्होंने कहा, "पहले एक-दो बार गड़बड़ हो गई थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। हमारी पार्टी के कुछ लोग ही हमें इधर-उधर कर रहे थे, लेकिन अब हम ठान चुके हैं कि आपके साथ ही रहेंगे।"

राजद पर जमकर साधा निशाना

अपने संबोधन के दौरान नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहार की कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब थी। शाम होते ही लोग घर से बाहर निकलने में डरते थे। हिंदू-मुस्लिम झगड़े होते थे और सरकारी तंत्र पूरी तरह फेल था। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने बिहार में कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने का काम किया है।
 

केंद्र सरकार की योजनाओं की सराहना

नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार द्वारा बिहार को दी जा रही सहायता की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि केंद्र ने बिहार के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं। मखाना बोर्ड की स्थापना, नए एयरपोर्ट्स की घोषणा और सहकारिता योजनाओं का विस्तार बिहार के विकास में मददगार साबित होंगे।
अमित शाह का यह बिहार दौरा आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बेहद अहम माना जा रहा है। बिहार में बीजेपी और जेडीयू गठबंधन के रूप में चुनावी रणनीति तैयार कर रहे हैं, और ऐसे में नीतीश कुमार का यह बयान गठबंधन की मजबूती को दर्शाता है।

महिलाओं और शिक्षा के क्षेत्र में विकास की बात

नीतीश कुमार ने महिलाओं और शिक्षा के क्षेत्र में उठाए गए कदमों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। बेटियों की शिक्षा के लिए प्रोत्साहन राशि और स्कूलों में सुविधाएं बढ़ाई गई हैं। इससे बिहार में शिक्षा का स्तर सुधरा है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News