ममता को फटकार, दीदी हो दादा बनने की कोशिश न करो!

Monday, Dec 05, 2016 - 10:07 AM (IST)

नई दिल्लीः नोटबंदी पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी का समर्थन किया और प्रदर्शन से भी खुद को अलग कर लिया। इस बात से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नीतीश से नाराज हैं। इसलिए अपनी नाराजगी में वह नीतीश काे गद्दार तक कह बैठी। ममता ने कहा था कि गद्दारों का बख्शा नहीं जाएगा। इस बयान के बाद नोटबंदी को लेकर विपक्ष की एकता में दरार साफ दिखाई दी थी। 

जेेडीयू समेत लालू भी हैरान थे कि ममता बनर्जी को क्या हो गया है। वो इस तरह की बातें क्यों कर रही हैं। अपने ही सहयोगियों पर हमला कर रही हैं। ममता के उसी बयान पर जेडीयू ने पलटवार किया है। जेडीयू महासचिव केसी त्यागी ने कहा है कि वो दीदी के रूप में ही अच्छी लगती हैं, उन्हें दादा बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। इस से पहले ममता के खिलाफ जेडीयू कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं। बता दें कि नीतीश कुमार को संकेतिक तौर पर गद्दार कहे जाने के बाद बिहार में जेडीयू कार्यकर्ता भड़क गए थे। जेडीयू के स्थानीय नेताओं ने ममता बनर्जी और उनकी तृणमूल कांग्रेस पार्टी को घोटालेबाजों की पार्टी करार दिया था। 

Advertising