लालू परिवार पर नीतीश कुमार का पलटवार

punjabkesari.in Friday, Jul 28, 2017 - 03:33 PM (IST)

पटनाः लालू परिवार के अाराेपाें पर नीतीश कुमार ने पलटवार करते हुए बिहार विधानसभा में अाज कहा कि सत्ता सेवा के लिए हाेती है न कि भ्रष्टाचार के लिए। अब बिहार में सरकार चलेगी, जनता की सेवा करेगी और भष्ट्राचार और अन्याय काे बर्दाश नहीं किया जाएगा। उन्हाेंने कहा, मैं तेजस्वी की सब बातों का जवाब दूंगा, लेकिन आज जुमे का दिन है और वह काेई अड़चन नहीं चाहते। 

'लालू को दो टूक' 
नीतीश ने लालू को भ्रष्ट नेता के तौर पर पेश करते हुए दो टूक शब्दों में कहा कि सांप्रदायिकता की आड़ में भ्रष्टाचार की छूट नहीं दी जा सकती। इससे पहले भी वह लालू पर हमला करते हुए ये कह चुके हैं कि कफन में जेब नहीं होती। बता दें कि बिहार विधानसभा में कुल विधायकों की संख्या 243 है। इस हिसाब से बहुमत का जादुई आंकड़ा 122 होता है। नीतीश कुमार ने विश्वासमत का प्रस्ताव रखा है, जिस पर विधानसभा में वाेटिंग शुरु हाे गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News