कभी खुद रेल मंत्री रहे नीतीश, अब अपने करीबी को सौंप सकते हैं कमान

Thursday, Aug 31, 2017 - 09:03 AM (IST)

नई दिल्लीः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो स्वयं कभी रेल मंत्री रह चुके हैं, उनके द्वारा अपनी करीबी नेता आरसीपी सिंह को रेल मंत्री पद की कमान सौंपी जा सकते हैं। नीतीश के करीबी आरसीपी सिंह बहुत जल्द रेल मंत्री बनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट का हिस्सा बन सकते हैं। इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी से भी बात की है। एक बार फिर रेल मंत्री का पद बिहार के हिस्से आ सकता है।

आरसीपी सिंह नीतीश के रेल मंत्री और मुख्यमंत्री रहते हुए उनके साथ काम कर चुके हैं। जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव की पोल खोलने के लिए आरसीपी सिंह को रेल मंत्री बनाना चाहते हैं। वह चाहते हैं कि सिंह राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहते हुए की गई सारी गड़बड़ियों का पता लगाए।

बता दें कि लगातार हो रहे रेल हादसों के कारण रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस्तीफे की पेशकश की है और प्रधानमंत्री ने सुरेश प्रभु को कुछ समय इंतजार करने को कहा है। 

Advertising