कहीं उलटा न पड़ जाए नीतीश का दांव

punjabkesari.in Friday, Jul 28, 2017 - 10:27 AM (IST)

पटना: अफवाह है कि 16 विधायक बगावत कर सकते हैं। बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं। बहुमत के लिए 122 विधायकों का समर्थन जरूरी है। हालांकि नीतीश के पास 71 और भाजपा के 53 विधायकों को मिला दिया जाए तो इस आंकड़े से 2 सीटें अधिक हैं लेकिन भाजपा से गठबंधन के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि जद (यू) के शरद यादव और मुस्लिम विधायक नीतीश सरकार के खिलाफ  फ्लोर टैस्ट में विरोध कर सकते हैं।

ऐसा इसलिए माना जा रहा है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता शरद यादव और सांसद अली अनवर के बागी तेवर खुले तौर पर दिखने लगे हैं। ऐसे में ये सारे 16 विधायक बगावत करते हैं तो सरकार का गिरना तय है। वहीं विधानसभा में लालू के 80 और कांग्रेस के पास 27 विधायक हैं जबकि अन्य 5 हैं। अगर जद (यू) के बागी विधायकों के साथ छोडऩे के बाद इन 5 को नीतीश अपनी ओर लाते हैं तब भी यह बहुमत के लिए काफी नहीं होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News