नीतीश का बयान, कहा- PM मोदी को नोटबंदी पर जारी रहेगा समर्थन

Monday, Feb 13, 2017 - 09:09 PM (IST)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी पर जारी समर्थन वापस लेने की अटकलों को खारिज करते हुए आज कहा कि नोटबंदी पर केंद्र को उनका समर्थन जारी है। कुमार ने ‘लोक संवाद’ के बाद पत्रकारों से कहा कि पिछले साल 08 नवंबर को प्रधानमंत्री के 500 रुपए और 1000 रुपए के पुराने नोटों को चलन से बाहर करने के फैसले का उन्होंने समर्थन किया था और वह अभी भी अपने रुख पर कायम हैं। उन्होंने कालेधन के सफाये के लिए बेनामी संपत्ति को जत करने की मांग दुहराते हुए कहा कि उनकी लगातार मांग के बावजूद केंद्र ने इस दिशा में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। 

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘नोटबंदी को समर्थन देने के साथ ही मैंने देश से कालेधन के लिए बेनामी संपत्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। यह बेनामी संपत्ति रियल स्टेट, स्वर्ण एवं आभूषणों के रूप में मौजूद है। लेकिन, केंद्र की मोदी सरकार ने इस दिशा में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।’ कुमार ने कहा कि इसके अलावा उन्होंने केंद्र सरकार से नोटबंदी की सफलता का विस्तृत रिपोर्ट जारी करने के साथ ही बैंकों में 500 और 1000 रुपए के अबतक जमा हुए कुल नोटों के बारे में जानकारी सार्वजनिक करने की भी मांग की थी। 

Advertising