नीतीश बताएं लालू का नाम मंच पर बैठने के लिए PMO भेजा था या नहीं: भाजपा

Saturday, Jan 07, 2017 - 06:39 PM (IST)

पटना: बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह बताना चाहिए कि प्रकाशोत्सव के मुख्य समारोह में मंच पर बैठने वाले नेताओं के नाम में सत्तारूढ़ महागठबंधन के बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का नाम प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को भेजा गया था या नहीं। भाजपा विधान मंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यहां कहा कि महागठबंधन के नेताओं का यह बयान देना कि राजद अध्यक्ष यादव हवा-हवाई नेता नहीं बल्कि जमीनी नेता है, उन्हें जमीन पर बैठने में कोई दिक्कत नहीं है, दरअसल मुख्यमंत्री कुमार पर सीधा आरोप है कि वे हवा-हवाई नेता हैं। 

उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ महागठबंधन के घटक कांग्रेस नेताओं का बयान भी पूरी तरह से बेबुनियाद है कि मंच पर बैठने वाले नेताओं का नाम पीएमओ ने काट दिया। मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री कुमार को ऐसे में यह बताना चाहिए कि क्या उन्होंने मंच पर बैठने वालों में राजद अध्यक्ष यादव, उनके मंत्री पुत्रों एवं अन्य मंत्रियों के नाम पीएमओ को भेजा था। जब पीएमओ को नाम ही नहीं भेजा गया था तो काटने का सवाल कहां उठता है। उन्होंने कहा कि संभव है कि चारा घोटाले के सजाफ्ता होने के कारण मुख्यमंत्री कुमार ने राजद अध्यक्ष यादव का नाम पीएमओ को नहीं भेजा हो क्योंकि वह एक सरकारी कार्यक्रम था।  
 

Advertising