'नीतीश जदयू अध्‍यक्ष नहीं रह सकते'

Thursday, Aug 31, 2017 - 09:29 AM (IST)

बिहारः वरिष्ठ नेता शरद यादव ने अपनी राज्यसभा सदस्यता रद्द करने को लेकर जदयू के खिलाफ आवाज उठाई है। उन्होेंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं रह सकते। शरद ने अपना पक्ष रखते हुए राज्य सभा के सभापति वेंकैया नायडू को पत्र भी लिखा है।

पार्टी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने यादव के पत्र लिखने को लेकर उन पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि शरद यादव अपनी राज्यसभा की सदस्यता बचाने के लिए नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश रच रहें हैं।

बता दें कि महागठबंधन टूटने के बाद शरद यादव ने बगावती तेवर अपना लिया है। गांधी मैदान में आयोजित राजद की रैली में शामिल होने के बाद से उनकी राज्यसभा की सदस्यता पर खतरा मंडरा रहा है। 

Advertising