दारोग बनना हुअा और भी मुश्किल, दो रिटिन टेस्ट पास करने के बाद होगा फिजिकल

Tuesday, Aug 29, 2017 - 10:56 PM (IST)

पटना: राज्य की नीतीश सरकार ने दारोग भर्ती के नियमों को और कड़ा कर दिया है। राज्य सरकार ने भर्ती नियमों को कुछ अमह बदलाव किए है। इसके बाद अब दारोगा बनने के लिए अभ्यर्थियों को दो लिखित परीक्षा पास करने के बाद एक फिजिकल परीक्षा में पास होना होगा। 

मंगलवार को मुख्य सचिवालय में हुइ राज्य कैबिनेट की बैठक में दारोगा बहाली के मामले समेत 24 प्रस्तावों पर सहमति बनी। बैठक के बाद सूचना भवन के संवाद कक्ष में लिए गए सभी निर्णयों की जानकारी कैबिनेट प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी।

उन्होंने कहा कि दारोगा बहाली में पहले मेन्स परीक्षा ली जायेगी, जिसमें मौजूदा रिक्त पदों से 20 गुणा ज्यादा अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। 200 अंकों की इस परीक्षा में कुल 10 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें 30 फीसदी से कम अंक लानेवालों को असफल माना जाएगा।

Advertising