जदयू-राजद गठबंधन पर शीघ्र फैसला लें नीतीश : पासवान

Friday, Jul 14, 2017 - 08:05 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राजद के साथ अपने संबंधों को लेकर जल्द से जल्द फैसला करना चाहिए क्योंकि लालू प्रसाद यादव अपने दम पर सरकार के गठन के लिए जदयू को तोड़ सकते हैं। बिहार के उपमुख्यमंत्री और लालू के बेटे तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार का एक मामला दर्ज किए जाने के बाद बिहार के सत्तारूढ़ गठबंधन पर असर पड़ा है। सत्तारूढ़ जदयू ने संकटग्रस्त उपमख्यमंत्री सेआरोपों को लेकर सार्वजनिक तौर पर तथ्य पेश करने को कहा।

रणनीतियां अपनाकर फैसले में देरी कर रहे नीतीश
पासवान ने कहा कि मैं नीतीश जी को आगाह कर रहा हूं कि वह जदयू-राजद गठबंधन पर जल्द से जल्द फैसला लें नहीं तो लालू जदयू को तोडऩे में सक्षम हैं तथा आसानी से अपने दम पर सरकार का गठन कर सकते हैं। उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं जनवितरण मंत्री ने आरोप लगाया कि नीतीश विभिन्न रणनीतियां अपनाकर अपने फैसले में देरी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह नीतीश के हित में होगा, उनकी पार्टी के हित में होगा और साफ तौर पर बिहार के हित में होगा कि वह अपने संबंधों को लेकर जल्द से जल्द फैसला करें। 

Advertising