नीतीश पर फूटा राजद नेताओं का गुस्सा, कहा -गद्दार और धोखेबाज हैं नीतीश

punjabkesari.in Thursday, Jul 27, 2017 - 04:58 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन तोड़ने की वजह से राजद नेताओं में काफी गुस्सा देखा जा रहा है। पार्टी के संवाददाताओं ने उनपर जमकर हमला बोला है। राजद प्रवक्ता शिवानंद तिवारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है कि नीतीश गद्दार हैं उन्होंने लालू और जनता के साथ धोखा किया है। वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने चेतावनी देेते हुए कहा है कि नए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के इस्तीफा देने के बाद ही विधानसभा मानसून सत्र चल पाएगा।

वहीं दूसरी ओर, राजद प्रवक्ता मनोज झा ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा है कि जनता ने महागठबंधन को पांच सालों के लिए चुना था। नीतीश कुमार ने जनता के विरुद्ध जाकर भाजपा से हाथ मिलाया है। इसका अंजाम उन्हें भुगतना होगा। राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने नीतीश कुमार पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि नीतीश दल बदलू हैं।

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा है कि लालू जी ने नीतीश कुमार को छोटा भाई कहा था। लेकिन नीतीश ने लालू जी की पीठ पर छूरा घोंपा है। तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि पूरी योजना के साथ उन्हें झूठे केस में फंसाया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News