लालू ने कहा- तानाशाही की ओर जा रहा देश, जयलिलता जैसी नेता की थी जरूरत

Wednesday, Dec 07, 2016 - 12:32 AM (IST)

नई दिल्ली: तमिलनाडु की लोकप्रिय मुख्यमंत्री जयललिता का सोमवार रात 11:30 बजे निधन हो गया। जयललिता ने चेन्नई के अपोलो अस्पताल में अंतिम सांस लीं। उनके निधन से पूरा देश सदमे में हैं। देश का हर नागरिक जहां 'अम्मा' को श्रद्धांजलि दे रहा है वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव ने भी जयललिता के निधन पर शोक जताया है।

देश को पहुंचा नुकसान
लालू प्रसाद ने कहा कि जयललिता के निधन से देश को नुकसान पहुंचा है। ऐसे समय में जब देश तानाशाही की ओर जा रहा है, ऐसे नेता की जरूरत थी। इससे पहले अपने ट्वीट में लालू ने जयललिता के निधन पर शोक जताते हुए लिखा, देश की एक मजबूत, लोकप्रिय और परिणाम देने वाली नेता अम्मा के निधन से दुखी हूं। आप को याद रखा जाएगा।

एक दिन का राजकीय शोक
वहीं, नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि जयललिता का निधन दुखद। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। बिहार में एक दिन का राजकीय शोक घोषित। गौरतलब है कि जयललिता 68 साल की थीं और 6 बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं थी।

Advertising