केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की राज ठाकरे से मुलाकात, सियासी अटकलों के बीच बैठक को लेकर दिया ये बयान

Monday, Apr 04, 2022 - 12:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुंबई में एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे से उनके आवास पर मुलाकात की। जहां इस मुलाकार के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं वहीं केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि ये कोई राजनीतिक बैठक नहीं थी। राज ठाकरे और उनके परिवार के सदस्यों के साथ मेरे अच्छे संबंध हैं, मैं उनका नया घर देखने और उनकी मां का हालचाल पूछने आया था। 
 
 

बता दें कि एमएनएस चीफ राज ठाकरे ने हाल ही में मस्जिदों के लाउडस्पीकर बंद किए जाने की मांग की थी।  शिवाजी पार्क में एक रैली में उन्होंने कहा कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर इतनी तेज आवाज में क्यों बजाए जाते हैं? अगर इसे नहीं रोका गया तो मस्जिदों के बाहर स्पीकर पर अधिक तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाया जाएगा।  उन्होंने कहा कि मैं प्रार्थना या किसी विशेष धर्म के खिलाफ नहीं हूं. मुझे अपने धर्म पर गर्व है। 
 

 

Anu Malhotra

Advertising