शाम को होटल ढूंढते हैं नितिन गडकरी, खाने का है शौक फिर भी कम कर लिया वजन, जानिए कैसे

Friday, Dec 09, 2022 - 06:53 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि वह खानपान के बड़े शौकीन हैं और शाम को सबसे पहले जो गंभीर विचार उनके दिमाग में आता है वह है कि क्या खाना है और कहां पर खाना है। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि भोजन करने के उनके इरादे में कोई कमी नहीं आई है। हालांकि, खाने की मात्रा जरूर कम हुई है। ‘एजेंडा आज तक' में मंत्री ने कहा, ‘‘मैं भोजन का शौकीन हूं। शाम को सात बजे के बाद मैं जिस गंभीर मसले पर सबसे पहले विचार करता हूं वह है खाना किस होटल में खाना है और क्या खाना है।'' केंद्रीय मंत्री ने बताया कि वह शाकाहारी हैं।

गडकरी ने कहा, ‘‘खाने की नियत में कमी नहीं आई है, पर खाने में आई है।'' उन्होंने लोगों को सलाह दी कि वे सबसे पहले अपनी सेहत के बारे में सोचें। उन्होंने कहा कि यदि टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क भारत में विनिर्माण करना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। उन्होंने कहा, ‘‘यदि विनिर्माण भारत के बजाय चीन में होता है तो उन्हें विपणन पर रियायत नहीं मिलेगी। यदि वे भारत के किसी भी राज्य में विनिर्माण करेंगे तो उन्हें फायदा होगा।''

Yaspal

Advertising