नितिन गडकरी ने राहुल पर किया पलटवार, जानिए क्या कहा?

Monday, Feb 04, 2019 - 06:57 PM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता नितिन गडकरी ने राहुल गांधी के ट्वीट पर पलटवार किया है। उन्होंने राहुल गांधी को एक ट्वीट टैग करते हुए कहा कि राहुल गांधी जी, मेरी हिम्मत के लिए मुझे आप के सर्टिफिकेट की जरूरत नही है लेकिन आश्चर्य इस बात का है की एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष होने बाद भी हमारी सरकार पर हमला करने के लिए आपको मीडिया द्वारा ट्विस्ट किए गए खबरों का सहारा लेना पड़ रहा है।


गडकरी ने कहा, “हमारे और कांग्रेस के डीएनए में यही अंतर है की हम लोकतंत्र और संवैधानिक सस्थाओं पर विश्वास करते है।आपके ये पैंतरे चल नहीं रहे। मोदीजी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे और हम मजबूती के साथ देश को आगे बढ़ाएंगे।लेकिन,आप भविष्य में समझदारी और जिम्मेदारी के साथ बर्ताव करेंगे यह उम्मीद करता हूं।“

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ” आपके नीतियों ने किसानों को जिस बदतर स्थिति में खड़ा किया उससे उनको बाहर निकालने की ईमानदार कोशिश मोदीजी कर रहे हैं और हम इसमें कामयाब भी हो रहे है। आप समेत कुछ लोगों को मोदीजी का प्रधानमंत्री बनना सहन नहीं हो रहा इसलिए आपको असहिष्णुता व संवैधानिक संस्थाओं पर हमले का सपना आता है।“

भाजपा नेता ने कहा कि यही मोदी जी और हमारे सरकार की कामयाबी है की आप को हमला करने के लिए कंधे ढूंढने पड़ रहे है। रही बात आपके उठाए गए मुद्दों की तो मैं डंके की चोट पर कहता हूं की राफेल में हमारी सरकार ने देश हित सामने रख कर सबसे पारदर्शक व्यवहार किया है।

बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हाल के कुछ बयानों की पृष्ठभूमि में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनकी तारीफ करते हुए सोमवार को कहा कि भाजपा में गडकरी इकलौते ऐसे नेता हैं जिनमें कुछ साहस है। उन्होंने यह भी कहा कि गडकरी को ‘राफेल घोटाले और अनिल अंबानी, किसानों की पीड़ा और संस्थाओं को नष्ट किए जाने’ पर भी टिप्पणी करनी चाहिए। गांधी ने गडकरी के बयान से जुड़ी खबर शेयर करते हुए ट््वीट कर कहा, ‘‘गडकरी जी, आपकी सराहना करता हूं। आप भाजपा में इकलौते हैं जिनमें कुछ साहस है।’’

 

 

Yaspal

Advertising