Delhi-Mumbai Expressway: गडकरी की सख्त चेतावनी, ''गलत काम किया तो ठेकेदारों को बुलडोजर के नीचे डलवा देंगे''

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 09:16 AM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय सड़क-परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे में खामियों को लेकर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना की गुणवत्ता पर किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्रारंभिक जांच में खामियां मिलने पर चार ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। गडकरी ने स्पष्ट किया, "गलत काम करने वाले ठेकेदारों को बुलडोजर के नीचे डलवा देंगे।"

गुणवत्ता की खामियां और कार्रवाई

गडकरी ने लोकसभा में बताया कि एक्सप्रेसवे के निर्माण में स्टोन मेस्टिक एस्फाल्ट (एसएमए) तकनीक का उपयोग हुआ है, जो अमेरिका और यूरोप में भी मान्यता प्राप्त है और इसकी दस साल की गारंटी है। लेकिन प्रारंभिक जांच में एसएमए लेयर के टायरों के दबाव से प्रभावित होने की बात सामने आई। यह खामियां तीन महीने में ठीक कर ली जाएंगी।

  • एक्सप्रेसवे की जांच के लिए आईआईटी खड़गपुर और आईआईटी गांधीनगर की टीम को लगाया गया।
  • संबंधित अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी।
  • खामियों के कारण 150 से अधिक मौतों की खबरों पर गडकरी ने कहा कि इस पर विस्तृत जानकारी नहीं है, लेकिन सड़क हादसों को रोकने के लिए सरकार 40,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

टोल नाकों का अंत: नई तकनीक का वादा

गडकरी ने हाईवे पर टोल नाकों की समस्या को खत्म करने का वादा किया है। अगले संसद सत्र से पहले नई तकनीक लागू की जाएगी, जिसके तहत वाहनों को बिना रुके टोल चुकाना होगा। वाहन जितना चलेगा, उतने का ही टोल वसूला जाएगा।

सड़क सुरक्षा पर जोर

गडकरी ने स्वीकार किया कि देश में हर साल 5 लाख सड़क हादसे होते हैं, जिनमें करीब 1.68 लाख लोगों की जान जाती है। दुर्घटना स्थलों पर सुधार के लिए सरकार बड़े पैमाने पर निवेश कर रही है। यह कदम सड़क निर्माण की गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित करने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News