केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा बयान, खराब सड़क बनाने वाले ठेकेदारों पर भी होगी कार्रवाई

Friday, Sep 27, 2019 - 05:55 PM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि खराब सड़क बनाने वाले ठेकेदारों पर भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है।

गडकरी ने ट्विटर पर कहा कि नए मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के तहत सिर्फ आम लोगों के लिए पेनल्टीज और जुर्माने की राशि नहीं बढ़ाई गई बल्कि सड़क और ठेकेदारों द्वारा फॉल्टी सड़क डिजाइन, निम्न स्तर का निर्माण और रख-रखाव में लापरवाही करने पर 1 लाख रुपए तक का जुर्माना हो सकता है।

गौरतलब है कि 1 सितंबर से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू हो गया है। इस नए अधिनियम में ट्रैफिक रूल तोड़ने पर लोगों को भारी-भरकम जुर्माना भरना पड़ रहा है। कई जगहों पर जुर्माने की राशि दो लाख से ऊपर तक जा चुकी है।

Yaspal

Advertising