CM फडणवीस की मिलीभगत से मुंबई में हुआ करोड़ों का जमीन घोटाला: निरूपम

Monday, Jul 02, 2018 - 06:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरूपम ने महाराष्ट्र सरकार पर नवीमुंबई के सड़कों में 1600 करोड़ रुपये के जमीन घोटाले करने का आरोप लगाया। निरूपम ने आज महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और पार्टी के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला की उपस्थिति में संवाददाताओं को बताया कि कोइना बांध के विस्थापितों को जमीन दी गयी थी जिसमें आठ किसानो को नवी मुंबई में 24 एकड़ जमीन 26 फरवरी को दी गयी थी। 

कांग्रेस नेता ने कहा कि 14 मई को एक ही दिन में भवन निर्माता (बिल्डर) मनीष भटीजा और संजय भालेराव को यह जमीन लगभग तीन करोड़ रुपये में बेच दी गयी जिसकी कीमत आज बाजार में 1600 करोड़ रुपये से अधिक है। निरूपम ने दावा किया कि मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस समेत मंत्रालय के अन्य अधिकारियों की मिलीभगत से इस घोटाले को अंजाम दिया गया है। 

vasudha

Advertising