भाषण देते हुए सूखा ऑफिसर का गला, पानी का गिलास लेकर पहुंच गईं निर्मला सीतारमण, दिल जीत रहा Video

Monday, May 09, 2022 - 12:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। दरअसल, वह नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) की प्रबंध निदेशक पद्मजा चुंदुरु को मंच पर खुद पानी देती हुईं नजर आ रही हैं। वायरल वीडियो दिख रहा है कि पद्मजा चुंदुरु भाषण के बीच में रूकती हैं और किसी को पानी देने का इशारा करती हैं।

 

कुछ ही देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण खुद आती हैं और गिलास के साथ पानी की बोतल भी पद्मजा चुंदुरु को देती हैं। इस दौरान एनएसडीएल की प्रबंध निदेशक थोड़ी झिझकती भी हैं और शुक्रिया कहती हैं।

 

इस बीच हॉल में मौजूद लोग तालियां बजाने लगते हैं। यह वीडियो शनिवार को एनएसडीएल की सिल्वर जुबली (Silver Jubilee) के कार्यक्रम का है, जो मुंबई में आयोजित हुआ था। इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हिंदी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में छात्रों के लिए एनएसडीएल के निवेशक जागरूकता कार्यक्रम 'मार्केट का एकलव्य' का शुभारंभ किया।

Seema Sharma

Advertising