सरकार का लक्ष्य टिकाऊ पुनरुद्धार का है,अर्थव्यवस्था महामारी के प्रभाव से उबर रही है : सीतारमण

Monday, Feb 21, 2022 - 12:10 PM (IST)

मुंबई: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सरकार का लक्ष्य टिकाऊ पुनरुद्धार का है। देश की आर्थिक राजधानी में सोमवार को बजट-बाद परिचर्चा में वित्त मंत्री ने कहा कि बुनियादी ढांचे पर खर्च के लिए बजट प्रस्तावों से अर्थव्यवस्था पर गुणात्मक प्रभाव पड़ेगा।
 

उन्होंने कहा कि यह बजट ऐसे समय तैयार किया गया है जब अर्थव्यवस्था महामारी के प्रभाव से उबर रही है। सीतारमण ने कहा कि हम एक सतत या टिकाऊ पुनरुद्धार चाहते हैं। बजट में वृद्धि के पुनरद्धार पर जोर दिया गया है। इसमें प्राथमिकता के आधार पर टिकाऊ पुनरुद्धार और एक अनुकूल कर व्यवस्था के बारे में भी संदेश है।
 

वित्त मंत्री ने कहा कि प्रौद्योगिकी की मदद से सरकार महामारी के दौरान प्रभावित लोगों को मदद कर पाई। सरकार इस बात पर भी गौर कर रही है कि कैसे डिजिटल समाधानों का इस्तेमाल शिक्षा और कृषि क्षेत्र में किया जा सकता है। सीतारमण ने कहा कि सरकार नवोन्मेषण को बढ़ावा देना चाहती है। इसके अलावा स्टार्टअप कंपनियों को भी सरकार का समर्थन जारी रहेगा।

Anu Malhotra

Advertising