दिल्लीः निर्भया के चारों दोषियों की कल पटियाला हाउस कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होगी पेशी

Thursday, Dec 12, 2019 - 03:49 PM (IST)

नई दिल्ली: निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले चारों दोषियों को शुक्रवार यानी कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी होगी। इस दौरान जज दोषियों से पूछेंगे कि उनके पास जो विकल्प शेष हैं, उनका उपयोग वे कब करेंगे? करना चाहते हैं भी या नहीं? दरअसल, चार में से तीन आरोपियों ने दया याचिका दायर नहीं की है। उनके वकील लगातार इस मामले को टाल रहे हैं। 28 नवंबर को हुई पिछली सुनवाई में कोर्ट ने कहा था कि अब वह इस बारे में सीधा दोषियों से बात करेगी।पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने जेल प्रशासन को दोषियों को पेश करने का आदेश दिया था। इसी के चलते चारों की पटियाला कोर्ट में एक साथ पेशी होगी।

 वहीं टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द फांसी की खबर पर निर्भया को दोषी भी खौफ में हैं। कुछ टीवी चैनलों की खबरों के अनुसार फांसी को लेकर डरे आरोपियों ने खाना-पीना छोड़ दिया है जिससे उनका वजन भी घट गया है। रिपोर्ट के मुताबिक चारों तिहाड़ जेल प्रशासन की निगरानी में है। पुलिस अधिकारी 24 घंटे उन पर नजर बनाए हुए हैं। तिहाड़ जेल का माहौल कुछ बदला-बदला-सा है और माना जा रहै है कि यहां बंद चारों दोषियों (अक्षय, मुकेश, विनय और पवन) को फांसी की भनक लग गई है इसलिए उनमें घबराहट है।


जल्लाद पवन फांसी देने को तैयार
मेरठ के रहने वाले यूपी के जल्लाद पवन ने कहा कि वह निर्भया के आरोपियों को फांसी देने के लिए तैयार हैं। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि उनको इसके लिए कोई आदेश आया है या नहीं। लेकिन उन्होंने पिछले दिनों कहा था कि अगर निर्भया केस में चारों दोषियों को फांसी दे गई होती तो हैदराबाद में दरिंदगी नहीं होती। बता दें कि पवन के दादा परदादा भी जल्लाद रह चुके हैं और दशकों से दोषियों को फांसी पर चढ़ाते आ रहे हैं। वहीं तिहाड़ जेल ने बक्सर से 10 नए फंदे तैयार करने को भी कहा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि निर्भया को जल्द ही इंसाफ मिलेगा।

जल्लाद पवन फांसी देने को तैयार
मेरठ के रहने वाले यूपी के जल्लाद पवन ने कहा कि वह निर्भया के आरोपियों को फांसी देने के लिए तैयार हैं। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि उनको इसके लिए कोई आदेश आया है या नहीं। लेकिन उन्होंने पिछले दिनों कहा था कि अगर निर्भया केस में चारों दोषियों को फांसी दे गई होती तो हैदराबाद में दरिंदगी नहीं होती। बता दें कि पवन के दादा परदादा भी जल्लाद रह चुके हैं और दशकों से दोषियों को फांसी पर चढ़ाते आ रहे हैं। वहीं तिहाड़ जेल ने बक्सर से 10 नए फंदे तैयार करने को भी कहा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि निर्भया को जल्द ही इंसाफ मिलेगा।

Anil dev

Advertising