निर्भया गैंगरेप: दोषी विनय ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की क्यूरेटिव पिटीशन

Thursday, Jan 09, 2020 - 03:22 PM (IST)

नेशनल डेस्कः निर्भया गैंगरेप केस के चारों दोषियों को फांसी पर लटकाए जाने की तारीख मुकर्रर हो चुकी है। वहीं इसी बीच दोषी विनय कुमार शर्मा की ओर से गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन दाखिल की गई है। बता दें कि पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को चारों दोषियों के लिए फांसी की तारीख 22 जनवरी की सुबह 7 बजे तय कर डेथ वारंट जारी कर दिया है।

हालांकि कोर्ट के फैसले के बाद दोषियों के वकील एपी सिंह ने कहा था कि वह सुप्रीम कोर्ट में इसके खिलाफ क्यूरेटिव पिटीशन दायर करेंगे। पटियाला हाउस कोर्ट इस फैसले को चुनौती देने के लिए चारों को 7 दिन का वक्त दिया है।

क्या है क्यूरेटिव पिटीशन
क्यूरेटिव पिटीशन (उपचार याचिका) पुनर्विचार याचिका से थोड़ा अलग होती है इसमें फैसले की जगह पूरे केस में उन मुद्दों या विषयों को चिन्हित किया जाता है जिसमें उन्हें लगता है कि इन पर ध्यान दिए जाने की जरूरत है।

Seema Sharma

Advertising