आंध्र प्रदेश के अलावा नौ और राज्यों ने की विशेष दर्जे की मांग

Sunday, Aug 07, 2016 - 11:00 PM (IST)

विजयवाड़ा: सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने रविवार को कहा कि आंध्र प्रदेश के अलावा नौ और राज्यों ने विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की केन्द्र सरकार से मांग की है। नायडू ने समीपस्थ अटकुरू गांव में संवाददाताओं से कहा कि आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने के मुद्दे पर संसद में हुई चर्चा के दौरान नौ अन्य राज्यों ने भी यह दर्जा दिए जाने की मांग उठाई है।
 
उन्होंने बताया कि नौ राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर केंद्र सरकार को पत्र भी लिखा है। उन्होंने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा समस्याओं का हल नहीं है और न ही यह राज्य की सभी समस्याओं को सुलझा देने वाली संजीवनी है। आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य के दर्जे को लेकर उन्होंने कहा कि 14 वें वित्त आयोग ने अपनी अनुशंसा में वित्तीय कमी की बात कही है तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को केंद्र के रूख से अवगत कराया है।
Advertising