Nikki Murder Case: पिता का छलका दर्द, बोले- स्कॉर्पियो दी, बुलेट दी, कैश दिया, फिर भी...
punjabkesari.in Monday, Aug 25, 2025 - 05:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: निक्की भाटी हत्याकांड ने पूरे उत्तर प्रदेश को झकझोर दिया है। ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में अपनी छोटी बेटी को खो चुके पिता भिखारी सिंह की आंखों में सिर्फ आंसू हैं और दिल में सवाल- "क्या एक किसान की बेटी को खुश देखने की ख्वाहिश इतनी बड़ी गलती थी?"
"बेटियों के लिए सब किया, फिर भी जिंदा जला दिया"
निक्की के पिता भिखारी सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी हैसियत से बढ़कर बेटियों की शादी की। स्कॉर्पियो, बुलेट और लाखों रुपए कैश दिया। बेटियों को डीपीएस में पढ़ाया, पार्लर खोल कर दिया, लेकिन ससुरालवालों की लालच और क्रूरता खत्म नहीं हुई।
एक ही घर में दोनों बेटियों की शादी करने का दुख
लोगों के सवाल पर कि उन्होंने अपनी दोनों बेटियों—कंचन और निक्की—की शादी एक ही घर में क्यों की, भिखारी सिंह ने कहा, “हमें लगा बहनें साथ रहेंगी तो खुश रहेंगी। लेकिन हमें नहीं पता था कि वो घर बेटियों की कब्रगाह बन जाएगा।”
निक्की की बहन बनी गवाह
निक्की की बहन कंचन ने बताया कि निक्की को लगातार प्रताड़ित किया जाता था। सास उसके बाल खींचती, पति विपिन मारपीट करता। घटना वाली रात उसे बेहोश करने के बाद ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी गई।
मर्सिडीज और 36 लाख रुपए की डिमांड
शादी के बाद ससुरालवालों की डिमांड लगातार बढ़ती रही। पहले स्कॉर्पियो, फिर बुलेट, बाद में मर्सिडीज और 36 लाख रुपए की मांग की गई। जब पैसे नहीं मिले तो निक्की को शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी।
चार आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी
घटना के बाद कासना पुलिस ने निक्की के पति विपिन, सास दया, ससुर सतवीर और जेठ रोहित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब घटना के समय की लोकेशन, कॉल डिटेल्स रिकॉर्ड (CDR) और CCTV फुटेज की मदद से सच तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।