गुजरात चुनाव से पहले BJP को एक और झटका, निखिल सवानी ने छोड़ी पार्टी

Monday, Oct 23, 2017 - 02:07 PM (IST)

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले ही भाजपा को झटके मिलने शुरू हो गए हैं। 15 दिन पहले ही भाजपा में शामिल हुए हार्दिक पटेल के साथी पाटीदार नेता निखिल सवानी ने पार्टी छोड़ दी है। आज एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए सवानी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। निखिल ने कहा कि भाजपा पाटीदार समाज के साथ वोटबैंक की राजनीति कर रही है, पाटीदारों को खरीदने की कोशिश कर रही है इसलिए मैं पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं। पाटीदार नेता ने कहा कि मेरे और हार्दिक के बीच मतभेद हो सकते हैं लेकिन मनभेद नहीं। मैंने पाटीदार समाज के हित में काम किया और इसी समाज के हित के लिए भाजपा के साथ जुड़ा था लेकिन पार्टी नेताओं ने मेरे साथ जो वादे किए उसे निभाया नहीं।

सवानी ने नरेंद्र पटेल की तारीफ करते हुए कहा कि वे छोटे परिवार से आते हैं लेकिन उन्होंने भाजपा का दिया 1 करोड़ रुपए का ऑफर समाज के लिए ठुकरा दिया, उसके लिए उन्हें बधाई। हार्दिक पटेल पर बोलेते हुए निखिल ने कहा कि वह जो आंदोलन कर रहा है बिल्कुल सही है इसलिए जो भी पाटीदारों का साथ देगा, मैं उसी का साथ दूंगा। उल्लेखनीय है कि नरेंद्र पटेल ने रविवार को शाम 7 बजे भाजपा में शामिल हुए थे और रात में 11 बजे उन्होंने मीडिया को बताया कि भाजपा ने उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए एक करोड़ रुपए का पेशकश की है। उन्होंनेबताया कि भाजपा ने उन्हें 10 लाख रुपए एडवांस के तौर पर दिए हैं और बाकी के 90 लाख रुपए सोमवार को मिलने वाले थे।

Advertising