प्रचारक नाइक गैरकानूनी गतिविधियों में ‘‘लिप्त’’: पुलिस रिपोर्ट

Wednesday, Aug 10, 2016 - 03:02 PM (IST)

मुम्बई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज कहा कि विवादास्पद इस्लामी प्रचारक जाकिर नाइक को मुम्बई पुलिस ने ‘‘अभ्यारोपित’’ किया है और उसे कथित तौर पर संभावित आतंकवादी संंबंधों के साथ गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त पाया है। फडणवीस ने कहा कि इस्लामी प्रचारक नाइक के खिलाफ एक पुख्ता मामला तैयार किया जा रहा है जिसका संगठन इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) भी जांच के घेरे में है और उसे प्रत्यर्पित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। 
 
नाइक वर्तमान में विदेश में है। नाइक के कथित भड़काऊ भाषणों की जांच कर रही मुम्बई पुलिस ने आज अपनी रिपोर्ट महाराष्ट्र सरकार को सौंप दी। मुम्बई पुलिस से कहा गया था कि वह नाइक के आनलाइन उपलब्ध पूर्व के भाषणों की जांच करे ताकि यह देखा जा सके कि क्या उनमें से किसी ने युवाओं को आतंकवादी संगठनों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया होगा। एेसी खबरें थीं कि उसके भाषणों ने ढाका आतंकवादी हमलों में शामिल कुछ आतंकवादियों को प्रेरित किया था। 
 
गृह प्रभार भी संभालने वाले फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘रिपोर्ट में उसके (नाइक) द्वारा अन्य धर्म के बारे में टिप्पणी और अनादर किए जाने के बारे में उल्लेख किया गया है। नाइक के इस कार्य से समाज में सौहार्द बिगड़ सकता है। रिपोर्ट में उन देशों के बारे में भी जानकारी है जिन्होंने उसे या उसके संगठन को प्रतिबंधित किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार रिपोर्ट पर गौर कर रही है जिसके कई पहलू हैं जो कि केंद्र के क्षेत्राधिकार वाले हैं।’’ उन्होंने कहा कि रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी जाएगी और आगे की कार्रवाई उसके दिशानिर्देश के तहत की जाएगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘रिपोर्ट में एेसे अवैध और गैरकानूनी गतिविधियों (कथित तौर पर नाइक और आईआरएफ की संलिप्तता वाले) के बारे में कई खुलासे हैं जो देश हित में नहीं हैं।’’ 
Advertising