राजस्थान में नाइट कर्फ्यू हटा, सभी धार्मिक स्थल खुलेंगे...अब शादी में हो सकेंगे इतने मेहमान शामिल

Friday, Feb 04, 2022 - 01:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर लागू की गई पाबंदियों में ढील देते हुए नाइट कर्फ्यू खत्म करने का फैसला किया है। इसके अलावा राज्य में धार्मिक स्थल अब अपने समयानुसार खुल सकेंगे जबकि वैवाहिक आयोजनों में 250 लोग शामिल हो सकेंगे। राजस्थान के गृह विभाग ने महामारी के मद्देनजर जारी दिशानिर्देशों को संशोधित करते हुए यह ढील दी है। ये आदेश शनिवार से प्रभावी होंगे।

 

इसके तहत राज्य में किसी भी प्रकार के सार्वजनिक, सामाजिक, राजनैतिक, खेलकूद संबंधी, शिक्षण, सांस्कृतिक व धार्मिक समारोह में अब अधिकतम 250 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति होगी। पहले यह संख्या 100 थी। विवाह समारोह में भी अब इतनी ही संख्या में लोग शामिल हो सकते हैं। नाइट कर्फ्यू जो रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लगाया जाता हैं अब उसे खत्म कर दिया गया है। सभी धार्मिक स्थलों में फूल माला, प्रसाद, चादर व अन्य पूजा सामग्री ले जाने की अनुमति होगी। बता दें कि राजस्थान में गुरुवार को संक्रमण के 8073 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से 22 मरीजों मौत हो गई। राज्य में 59,513 मरीज उपचाराधीन हैं। 

Seema Sharma

Advertising