अहमदाबाद में आज से नाइट कर्फ्यू, दिन में ही खत्म करने होंगे शादी और अन्य धार्मिक समारोह

Monday, Nov 23, 2020 - 11:35 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में एक दिन में कोरोना वायरस के 44,059 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 91,39,865 तक पहुंच गई है। वहीं संक्रमण से 511 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,33,738 पर पहुंची गई। वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कई राज्यों ने एक बार फिर से सख्ती करनी शुरू कर दी है। दिल्ली में जहां दो बाजारी सात दिन के लिए सील कर दिए गए हैं वहीं कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। गुजरात में covid-19 के बढ़ते मामलों के बीच अहमदाबाद में सोमवार सुबह 57 घंटे का कर्फ्यू खत्म होने के मद्देनजर राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने रविवार को कहा कि अब से अहमदाबाद सहित चार शहरों में केवल नाइट कर्फ्यू रहेगा।

मुख्यमंत्री ने फेसबुक पर अपने संबोधन में जनता से मास्क लगाने और बाहर निकलते वक्त सोशल डिस्टेसिंग आदि कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने और अहमदाबाद, सूरत, राजकोट और वडोदरा में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे के बीच घरों में रहने की अपील की है। इस दौरान शादी या किसी अन्य कार्यक्रम को अनुमति नहीं दी जाएगी, यानी अब सभी कार्यक्रमों को रात 9 बजे से पहले ही खत्म करना होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के अन्य हिस्सों के लोगों को भी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना चाहिए और बिना किसी आवश्यकता के शाम को बाहर निकलने से बचना चाहिए। अहमदाबाद में शुक्रवार रात से 57 घंटे का कर्फ्यू लगाया गया था। रूपाणी ने कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए अहमदाबाद के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सोमवार (23 नवंबर) से शहर में केवल रात का कर्फ्यू लगाया जाएगा।

Seema Sharma

Advertising