J&K : श्रीनगर में जल्द शुरू होगी रात्रिकालीन बस सेवा

punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2023 - 10:42 PM (IST)

श्रीनगरः जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में आम जनता और पर्यटकों की सुविधा के लिए विभिन्न मार्गों पर पहली बार रात्रिकालीन बस सेवा शुरू होगी। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने गुरुवार को श्रीनगर में राज्य सड़क परिवहन निगम (एसआरटीसी) की बस को रात्रि परिवहन सेवा में शामिल करने की योजना तैयार करने के लिए अधिकारियों की एक बैठक बुलाई। 

बिधूड़ी ने एसआरटीसी को 14 से अधिक बसें चलाने का निर्देश दिया, जो आम जनता और पर्यटकों की सुविधा के लिए शाम के बाद श्रीनगर के विभिन्न मार्गों पर चलेंगी, जब सार्वजनिक परिवहन आमतौर पर यात्रियों के लिए अनुपलब्ध रहता है। 

उन्होंने आरटीओ कश्मीर को एसआरटीसी बसों को चलाने के लिए मार्गों की पहचान करने तथा समय सारिणी तैयार करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित स्मार्ट सिटी अधिकारियों को चल रहे कार्यों में तेजी लाने और बाधाओं से बचने के लिए सड़कों से मलबे और सामग्री को हटाने का भी निर्देश दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News