नाइजीरियाई नागरिक की पिटाई का VIDEO वायरल होने पर जागी पुलिस, 1 गिरफ्तार

Wednesday, Oct 11, 2017 - 04:25 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली में एक नाइजीरियाई नागरिक के साथ जानलेवा मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने अपनी सफाई में कहा कि उसे पीड़ित की ओर से ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली थी लेकिन अब इस मामले पर संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। वीडियो में कुछ लोग नाइजीरियाई नागरिक को खंभे से बांधकर डंडों से पीटते नजर आ रहे हैं। यह घटना मालवीय नगर इलाके की है।
 

स्थानीय लोगों के अनुसार नाइजीरियाई नागरिक नशे की हालत में किसी के घर चोरी करने आया था तभी पकड़ लिया गया और फिर उसकी बेरहमी से पिटाई की गई और पुलिस के हवाले कर दिया गया। दक्षिणी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त ईश्वर सिंह ने कहा कि पुलिस को इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि नाइजीरियाई नागरिक की बेरहमी से पिटाई की गई थी। उन्होंने कहा कि पुलिस के पास इस शख्स की चोरी की शिकायत 24 सितम्बर को दर्ज करवाई गई थी और उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।  फिलहाल अब पुलिस मामले में एक गिरफ्तारी कर चुकी है और मामले की तफ्तीश की बात कर रही है। पुलिस ये भी कह रही है कि अगर पुलिसवालों की लापरवाही सामने आई तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

 

Punjab Kesari

Advertising