टेरर फंडिंग मामले में अलगाववादियों के खिलाफ एनआईए वीरवार को करेगा चार्जशीट दाखिल

Wednesday, Jan 17, 2018 - 03:42 PM (IST)

श्रीनगर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी टेरर फंडिंग मामले में आठ अलगाववादियों के खिलाफ वीरवार को चार्जशीट दाखिल करेगा। इनमें सात अलगाववादी नेता हैं जबकि एक बिजनेसमैन शामिल है। एनआईए के अनुसार टेरर फंडिंग मामले और देश के खिलाफ युद्ध छेडऩे के मामले में दर्ज मामले की न्यायिक अवधि 18 जनवरी को समाप्त हो रही है। दिल्ली कोर्ट ने आठ आरोपियों के खिलाफ 12 जनवरी को समाप्त होने वाली न्यायिक हिरासत को बढ़ाकर 18 जनवरी कर दिया था। इनके खिलाफ जम्मू कश्मीर में हिंसा फैलाने के लिए पैसों का लेन देन का आरोप है।
गौरतलब है कि 24 जुलाई 2017 को एनआईए ने आफताब हिलाल शाह उर्फ शाहिद उन इस्लाम, एयाज अकबर खांडे, फारूक अहमद डार उर्फ बिट्टा कराटे, नईम खान, अलताफ अहमद शाह, राजा मेहरजाउदीन कलवाल और बशीर अहमद भट्ट उर्फ पीर सैफुल्लाह को गिरफ्तार किया था। उसके बाद एनआईए ने बिजनेसमैन बताली को भी गिरफ्तार किया। 
 

Advertising