टेरर फंडिंग केस: NIA ने हिज्बुल चीफ सलाउद्दीन के बेटे को किया अरेस्ट

punjabkesari.in Thursday, Aug 30, 2018 - 11:17 AM (IST)

श्रीनगरः राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने श्रीनगर से हिज्बुल मुजाहिद्दीन के चीफ सैयद सलाउद्दीन के बेटे सैयद शकील अहमद को आज उसके घर से गिरफ्तार किया है। आतंकी फंडिंग के मामले में सैयद को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के मुताबिक एनआईए ने सैयद के घर छापा मारा तो उन्हें कई चौंकाने वाले दस्तावेज मिले जिनके आधार पर उसको अरेस्ट किया गया है।
PunjabKesari
एनआईए ने काफी बार सैयद को अपनी बात रखने का मौका दिया लेकिन उसने उसने 2011 के टेरर फंडिंग के केस के मामले में जांच एजेेंसी की कोई मदद नहीं की। जांच एजेंसी के पास मनी ट्रांजेक्शन और विदेशों में मौजूद सैयद सलाउद्दीन के बेटों के अकाउंट के बारे में पूरी जानकारी है।
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि सलाउद्दीन का एक बेटा सैयद शाहिद पहले ही एनआईए हिरासत में है। पिछले साल उसे मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था, वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News