NIA ने तीन हुर्रियत नेताओं को किया तलब

Saturday, May 20, 2017 - 08:57 PM (IST)

श्रीनगर : कश्मीर में हिंसा के लिए अलगाववादियों को पाकिस्तान से मिलने वाली फंडिंग की जांच करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एन.आई.ए) श्रीनगर पहुंच चुकी है। एन.आई.ए. वहां पहुंचते ही तीन अलगाववादी नेताओं फारूक अहमद, तहरीक-ए-हुर्रियत के गाजी जावेद बाबा और नईम खान को समन जारी कर पेश होने को कहा है। इस बीच प्रशासन ने घाटी में हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े द्वारा बुलाई गई ‘मजलिस ए शूरा’ की आपात बैठक पर रोक लगा दी है।


जांच एजेंसी ने हुर्रियत की फंडिंग की जांच शुरू कर दी है। एन.आई.ए. इस जांच में लश्कर-ए-तैयबा के अध्यक्ष हाफिज सईद और कट्टरपंथी कश्मीरी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की भूमिका की भी जांच कर रही है। इस बारे में हुर्रियत के प्रवक्ता एजाज अकबर ने बताया कि एन.आई.ए. ने इस मामले में गिलानी या किसी अन्य नेता से कोई संपर्क नहीं किया है। गौरतलब है कि नईम खान ने एक निजी टीवी चैनल की ओर से दिखाए  स्टिंग ऑपरेशन में कैमरा पर पैसा के बदले हिंसा भडक़ाने की बात स्वीकार किया है।

 

Advertising