अलगाववादी फंडिंग मामला: कश्मीर और दिल्ली के कई ठिकानों पर NIA का छापा

punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2017 - 02:47 PM (IST)

नई दिल्ली: अलगाववादियों को होने वाले फंडिंग मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज सुबह श्रीनगर तथा दिल्ली में कई स्थानों पर छापे मारे।  सूत्रों के अनुसार श्रीनगर में अलगाववादियों के 14 ठिकानों पर छापे मारे गए हैं। घाटी में अशांति फैलाने के लिए सीमा पार से मिल रही आर्थिक मदद के आरोपों के बाद केंद्र ने इसके खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है। 

हवाला कारोबारियों के आवास पर भी छापे मारे गए
दिल्ली में चांदनी चौक तथा बल्लीमरान इलाकों में कुछ हवाला कारोबारियों के आवास और दफ्तरों पर भी इस सिलसिले में छापे मारे गए।  कश्मीर घाटी में आतंक और हिंसा फैलाने के लिए अलगाववादी नेताओं को पाकिस्तान से विभिन्न माध्यमों से धन मिलने की जानकारी मिलने के बाद एनआईए इसकी जांच में जुटी हुई है।  एनआईए ने इसी सप्ताह कुछ अलगाववादी नेताओं को दिल्ली बुलाकार इस संबंध में पूछताछ की थी। ये छापे उसी की अगली कड़ी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News