NIA का कांग्रेस विधायक के घर पर छापा, हथियार व गोलियां हुईं बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Aug 01, 2018 - 08:40 AM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मणिपुर में कांग्रेस विधायक के घर पर छापा मारा है। उनके घर से हथियार और गोलियां बरामद की गई है। इन में पुलिस महानिदेशक के पूल से गायब हुई एक पिस्तौल भी शामिल है।
PunjabKesari
एजेंसी के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि अधिकारियों ने इंफाल पूर्वी जिले के मंत्रिपुखी में सैकुल से विधायक यमथोंग हाओकीप के यहां कल छापा मारा। एजेंसी मणिपुर राइफल्स बटालियन के परिसर में स्थित डीजीपी पूल कोटे (शस्त्रागार) से 56 पिस्तौलें और 58 मैगजीन के गायब होने के आपराधिक मामले की जांच कर रही है। यह हथियार सितंबर 2016 से 2017 के शुरूआती महीने के बीच गायब हुए हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि विधायक के परिसर से 26.40 लाख रुपये नकद, 20 लाख रुपये कीमत के सोने के गहनों के साथ (डीजीपी शास्त्रागार से गायब हुई) 9 एम एम की एक पिस्तौल, अमेरिका में बनी एक पिस्तौल और मैगजीन, अन्य गैरलाइसेंसी पिस्तौल, दो बंदूकें और 45 गोलियां बरामद हुई हैं। उन्होंने कहा कि अबतक हथियार गायब होने के मामले में नौ लोग गिरफ्तार हो चुके हैं तथा तीन 9 एमएम की पिस्तौलें मिल चुकी हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News