एनआईए ने हथियार बरामदगी मामले में कश्मीर में नौ स्थानों पर छापेमारी की

Wednesday, Jul 20, 2022 - 10:42 PM (IST)

 
श्रीनगर :राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बुधवार को यहां भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी से जुड़े एक मामले में कश्मीर घाटी में नौ स्थानों पर छापेमारी की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो स्थानीय च्च्हाइब्रिडज्ज् आतंकवादियों को 23 मई को श्रीनगर के चानापोरा इलाके से गिरफ्तार किया गया था और उनके पास से 15 पिस्तौल, 30 मैगजीन, 300 गोलियां और एक साइलेंसर जब्त किया गया था।

बाद में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और एक वाहन को जब्त कर लिया गया।

एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि श्रीनगर और उसके आसपास आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश से संबंधित मामले में कश्मीर में नौ स्थानों - पांच दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में और चार श्रीनगर जिले में छापेमारी की गई।

मामला शुरू में 23 मई को चानापोरा पुलिस थाने में दर्ज किया गया था और 18 जून को गहन जांच के लिए एनआईए द्वारा फिर से दर्ज किया गया था।

एनआईए ने कहा कि आरोपी और अन्य संदिग्ध व्यक्तियों के परिसरों में तलाशी ली गई, जिससे डिजिटल उपकरणों और अन्य आपत्तिजनक सामग्री की बरामदगी हुई।

प्रवक्ता ने कहा, "मामले में विस्तृत जांच जारी है।"
 

Monika Jamwal

Advertising