केरल का इंजीनियर आईएस के लिए करता है काम, जांच के लिए एनआईए की छापेमारी

Friday, Aug 04, 2017 - 04:51 PM (IST)

केरल: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को आतंवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के तार साउथ में जुड़े होने के पुख्ता सबूत मिले हैं। इसके चलते गुरुवार रात को टीम ने केरल के इंजीनियर के घर छापा मारा।

एनआईए की छापेमारी उसके तार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े होने के संदेह में की गई है। एक अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर समाचार एजेंसी को बताया कि इंजीनियर के घर एनआईए की टीम गुरुवार रात पहुंची थी।

अधिकारी ने बताया, "युवक को कोच्चि से लाया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी जानकारी के मुताबिक, एनआईए अधिकारियों ने इंजीनियर के मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त कर लिए हैं।" बाद में उसे वापस कोच्चि ले जाया गया और उसके अभिभावकों से भी एनआईए के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है।

बता दें, एनआईए मार्च में कन्नूर के नजदीक कनकमाला में आठ आईएस समर्थकों की हुई एक गुप्त बैठक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इस मामले में एक को छोड़ अन्य सभी को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Advertising