अब कश्मीर आर्थिक गठनबंधन प्रमुख को एनआईए ने भेजा नोटिस

Tuesday, Apr 16, 2019 - 06:50 PM (IST)

श्रीनगर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एन.आई.ए.) ने कश्मीर आर्थिक गठबंधन (के.ई.ए.) प्रमुख यासीन खान को भी पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। यासीन खान के बारे में बताया जाता है कि वह जेकेएलएफ  के चेयरमैन मोहम्मद यासीन मलिक के करीबियों में से एक हैं। गौरतलब है कि एन.आई.ए ने सोमवार को टेरर फंडिंग मामले में एक बार फिर कट्टरपंथी सैयद अली शाह गिलानी के बड़े पुत्र डॉ. नईम उल जफर गिलानी को पूछताछ के लिए दिल्ली तलब किया है। उन्हें 22 अप्रैल की सुबह 10: 30 बजे दिल्ली स्थित एनआइए कार्यालय में हाजिर होने के लिए कहा गया है। इससे पूर्व गत नौ अप्रैल को डॉ. नईम गिलानी को बुलाया गया था, लेकिन वह दिल्ली नहीं गए थे।


अधिकारियों ने बताया कि एन.आई.ए. ने श्रीनगर पुलिस को डॉ. नईम गिलानी तक सम्मन पहुंचाने के लिए कहा था। पुलिस स्टेशन सदर के एक दल ने सुबह हाउसिंग कॉलोनी, सन्नतनगर स्थित डॉ  नईम गिलानी को यह नोटिस पहुंचाया। एन.आई.ए. ने वर्ष 2017 में कश्मीर में आतंकी हिंसा और अलगाववादी गतिविधियों के लिए पाकिस्तान व अन्य मुल्कों के साथ टेरर फंडिंग का मामला दर्ज किया था। इस मामले में करीब एक दर्जन अलगाववादी नेताओं को हिरासत में लिया जा चुक़ा है।
 
 

Monika Jamwal

Advertising