NIA ने आतंकी वित्तपोषण मामले में देश भर में की छापेमारी

Thursday, Jan 24, 2019 - 10:37 AM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को केरल और गुजरात सहित देश भर में पाकिस्तान के एक संगठन द्वारा आतंकी वित्त पोषण से जुड़े मामले में छापेमारी की और चार दर्जन से अधिक सिम कार्ड और फोन तथा 21 लाख रुपये नकद बरामद किए। एजेंसी ने बताया कि पाकिस्तान में प्रतिबंधित संगठन फलह ए इंसानियत फाउंडेशन (एफआईएफ) से जुड़े मामले में उत्तरप्रदेश के गोंडा, राजस्थान के सीकर और जयपुर, दिल्ली, गुजरात के वलसाड और सूरत तथा केरल के कसारगोड में छापेमारी की गई। 

एनआईए ने किया थी सितम्बर में तीन लोगों को गिरफ्तार
एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि कुल 26 सिम कार्ड, 23 फोन, पांच मेमोरी कार्ड, सीडी, हार्ड ड्राइव, कम्प्यूटर पेरीफेरल्स, आठ पासपोर्ट और विदेशी कार्ड, नौ डेबिट कार्ड, एक लैपटॉप, दो किलोग्राम सोना और 21 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि दुबई में संचालन संबंधी विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए। एजेंसी ने सोमवार को मोहम्मद हुसैन मोलानी उर्फ बब्लू (43) को दुबई से लौटने पर गिरफ्तार किया था, जहां वह छिपकर रह रहा था। एनआईए ने कहा था कि मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है जो एफआईएफ के संचालकों द्वारा भारत को अस्थिर करने के इरादे से भेजे गए आतंकी कोष से जुड़ा हुआ है। एनआईए ने सितम्बर में एफआईएफ के मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए दिल्ली और श्रीनगर से तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।     

Anil dev

Advertising