आतंकी नवीद के फरार होने का मामला: NIA को मिला 5 आरोपियों का रिमांड

Thursday, Feb 15, 2018 - 06:53 PM (IST)

श्रीनगर : मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीनगर की अदालत ने आज एस.एम.एच.एस. अस्पताल से लश्कर आतंकी नवीद जट्ट के फरार होने के मामले में गिरफतार पांच आरोपियों को दो दिवसीय ट्रांजिट रिमांड में लेने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एन.आई.ए.) को इजाजत दी। शकील अहमद भट्ट, टीका खान, सैयद तज्जमुल इस्लाम, मोहम्मद शफी वानी और जान मोहम्मद गनाई सभी निवासी पुलवामा के खिलाफ मामला आर.सी. नंबर 05/2018/एन.आई.ए./डी.एल.आई. दर्ज किया गया है। 


बता दें कि गत 6 फरवरी को एस.एम.एच.एम. अस्पताल में चिकित्सा जांच के लिए लश्कर आतंकी नवीद जट्ट उर्फ अबु हनजल्ला को लाया गया जिसके दौरान वह फरार होने में कामयाब हो गया। घटना के एक दिन बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एन.आई.ए. के आई.जी. अलोक मित्तल ने कहा कि पुलिस हिरासत में लेने के लिए पांच आरोपियों को गुरुवार को जम्मू में एन.आई.ए. की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। इस हमले में दो पुलिसकर्मी मुश्ताक अहमद और बाबर अहमद की मौत हो गई थी। 
 

Advertising