NIA के डीजी का बड़ा खुलासा, भारत में बांग्लादेशी आतंकी सक्रिय, इन राज्यों पर मंडरा रहा खतरा

Monday, Oct 14, 2019 - 11:07 AM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के डीजी योगेश चंद्र मोदी ने सोमवार को खुलासा किया कि बांग्लादेशी आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) भारत में तेजी से पैर पसार रहा है। एनआईए के डीजी ने बताया कि बांग्लादेश आतंकी असम, झारखंड, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक और बिहार में ज्यादा सक्रिय हैं। उन्होंने बताया कि 125 संदिग्धों की सूची राज्यों को सौंपी गई है।

 

उन्होंने कहा कि एनआईए ने पिछले दस सालों में आईएसआईएस, जेहादी कार्रवाई, टेरर फंडिंग सहित कई क्षेत्रों में जांच की है। वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने कहा कि लोगों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई बेहद जरूरी है।

Seema Sharma

Advertising