NIA की चार्जशीट में दावा: दविंदर सिंह के जरिए भारत की खुफिया जानकारी निकलवा रहा था पाकिस्तान

punjabkesari.in Saturday, Aug 22, 2020 - 11:06 AM (IST)

नई दिल्ली: एन.आई.ए. की चार्जशीट से पता चला है कि जम्मू-कश्मीर के बर्खास्त डी.एस.पी. दविंदर सिंह ने कश्मीर में आतंकवाद फैलाने में पाकिस्तान की मदद की, उसे सुरक्षा बलों की तैनाती की खबर दी और यहां तक कि जम्मू-कश्मीर के गैस्ट हाऊस में ही पाक-समॢथत आतंकवादियों के रुकने का इंतजाम भी किया। पिछले महीने दविंदर सिंह को बर्खास्त करने से पहले एन.आई.ए. की दाखिल की गई चार्जशीट के अनुसार दविंदर सिंह हिजबुल मुजाहिद्दीन के अलावा मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के जरिए नई दिल्ली में मौजूद पाकिस्तान उच्चायोग के एक अधिकारी शफाकत जतोई उर्फ हुसैन के संपर्क में था।

दविंदर सिंह को किया गया था 11 जनवरी को गिरफ्तार
दविंदर सिंह को इस साल 11 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था जब वह हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर सैयद नावेद मुश्ताक उर्फ ​​नावेद बाबू, एक वकील, इरफान शफी मीर, और एक अन्य आतंकवादी, रफी अहमद राथर को अपनी गाड़ी से साथ लेकर शोपियां से जम्मू ला रहे थे। एनआईए ने कहा है कि दविंदर सिंह जैसे लोगों ने हिजबुल के कश्मीर में सबसे सक्रिय आतंकवादी संगठन रहने में भूमिका निभाई है। जम्मू की एक विशेष अदालत में 6 जुलाई को दायर चार्जशीट में दावा किया गया है कि दविंदर सिंह ने फरवरी 2019 में एक अन्य हिजबुल आतंकवादी के साथ नावेद बाबू को शोपियां से जम्मू और बाद में उसी साल अप्रैल में शोपियां वापस भेज दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News