आतंक का पैसा: कोर्ट ने गिलानी के दामाद सहित तीन की हिरासत बढ़ाई

Friday, Aug 04, 2017 - 03:13 PM (IST)

श्रीनगर: टेरर फंडिंग मामले में सईद अली शाह गिलानी के दामाद सहित तीन अन्य लोगों की हिरासत दिल्ली के कोर्ट ने बढ़ा दी है।इस मामले में विशेष जज ओ वी सैनी ने तीन अलगाववादी नेताओं को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है क्योंकि उनकी कस्टडी एनआईए ने लेने से मना कर दिया। आतंक के लिए पैसों की फंडिंग के मामले में गिलानी के दामाद सहित 6 अलगाववादी नेताओं को एनआईए ने 24 जुलाई को गिरफ्तार किया था।


 एनआईए द्वारा गिलानी के वकील देवेन्द्र सिंह बहल को भी जम्मू से गिरफ्तार किया गया है। बहल को जम्मू बार एसोसिएशन ने भी सदस्यता से बाहर कर दिया है। वहीं गिलानी के दामाद को ईद से पहले ही नजरबंद किया गया था जबकि उन्हें 24 जुलाई को हिरासत में ले लिया गया। गिलानी के निकटतम संगठन तहरीके हुरिर्यत के प्रवक्ता अयाज अकबर और पीर सैफुल्लाह को एनआईए ने घाटी से गिरफ्तार किया। राष्ट्रीय जांच सुरक्षा एजेंसी ने अलगाववादी नेताओं के घरों और कार्यालयों में छापा मारकर आपत्तिजनक दस्तावेज और पैसे भी बारामद किए हैं।

 

Advertising