NIA ने गिरफ्तार किया लश्कर का आतंकी नईम

punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2017 - 10:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सुरक्षा एजेंसियों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक कथित सदस्य को मंगलवार को गिरफ्तार किया और दावा किया कि वह थलसेना की शिविरों एवं बिजली परियोजनाओं जैसे अहम प्रतिष्ठानों की रेकी कर रहा था।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान अब्दुल नईम शेख के तौर पर हुई है और वह महाराष्ट्र के औरंगाबाद का रहने वाला है । उसे लखनऊ से गिरफ्तार किया गया। साल 2014 से ही आतंकवाद के एक मामले में शेख की तलाश थी और वह उस वक्त से फरार था। अधिकारियों ने बताया कि आगे की जांच के लिए मामले को एनआईए के हवाले कर दिया गया है।

आरोप है कि शेख ने कश्मीर जाकर वहां कुछ अहम प्रतिष्ठानों की रेकी की। अधिकारियों ने दावा किया कि शेख ने हिमाचल प्रदेश, खासकर कसोल, का भी दौरा किया। कसोल में इस्राइली नागरिक अक्सर आते-जाते रहते हैं।

सुरक्षा एजेंसियों का दावा है कि शेख को पाकिस्तानी-अमेरिकी डेविड हेडली की तरह रेकी के एक मिशन में शामिल किया गया था। हेडली अमेरिका की एक जेल में 35 साल की सजा काट रहा है। उस पर आतंकवादी गतिविधियों और 2008 के मुंबई हमलों में शामिल होने के आरोप हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News